बीएसएनल इन दिनों काफी चर्चा में दिखाई दे रही है क्योंकि लाखों की संख्या में एयरटेल जिओ वोडाफोन आइडिया छोड़ सभी लोग बीएसएनल में अपने सिम को पोर्ट करवा रहे हैं 3 जुलाई को टेलीकॉम प्राइवेट कंपनियों के द्वारा अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी किया गया था जिसके बाद से लगातार लोग बीएसएनएल की ओर अपने सिम को पोर्ट या फिर नया सिम ले रहे हैं इसी बीच बीएसएनएल 4G नेटवर्क वाले ग्राहकों को लेकर बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है कई शहरों में फिर से आज नया टावर लगाए गए हैं इसके बाद उन लोगों का 4G नेटवर्क जल्द मिलेगा और वह दनादन एयरटेल जिओ वोडाफोन की तरह अपना इस्तेमाल कर पाएंगे
Table of Contents
Toggleबीएसएनल में सबसे पहले 4G सेवा की शुरुआत
बीएसएनएल 4G नेटवर्क की शुरुआत सबसे पहले तमिलनाडु के शहरों से किया गया उसके बाद से बीएसएनल पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश समेत आने शहरों में पहले जहां 6000 टावर लगाए गए थे उसके तुरंत बाद 2000 और टावर लगाया गया उसके बाद कल 12000 टावर लगाने के बाद बीएसएनएल के द्वारा अपने एक सैनिक ट्विटर पर या ट्वीट करके बताया कि कल 15000 से ज्यादा टावर अभी तक लगाया जा चुका है
या यु कहा जाए तो 15000 टावर अब कई शहरों में लगाया जा चुका है जिसके बाद से बीएसएनएल 4G का उद्घाटन जल्द होने जा रहा है जिसके बाद आप लोगों को 4G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा चलिए जानते हैं किन-किन शहरों में भी लगाया जा रहा है
Proud to announce the milestone of 15,000+ 4G sites built under the #AtmanirbharBharat initiative. Empowering India with seamless connectivity!#BSNL #BharatKaApna4G #BSNL4G #BSNLNetwork #SwitchToBSNL pic.twitter.com/kynIuOlVU3
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 6, 2024
बीएसएनल 1.12 लाख टावर लगाए जाएंगे
बीएसएनएल के द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है की 1.1 2 लाख 4G टावर लगाए जाएंगे जिसमें अभी कल 15000 टावर लगाया जा चुका है बीएसएनएल के द्वारा या कहा गया है कि अक्टूबर महीने तक कुल 80000 टावर हम लोग लगा लेंगे और बचे हुए 20000 से ज्यादा टावर जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा .
बीएसएनल का 84000 टावर को लग जाएगा तो लगभग हर गांव एवं शहरों में 4G नेटवर्क दनादन स्पीड मिलना शुरू हो जाएगा वर्तमान में 4G टावर सभी जगह लगाया जा रहा है हालांकि 4G नेटवर्क का भी नहीं मिल रहा है क्योंकि 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया जाएगा जो जल्द होने जा रहा है
इन शहरों में बीएसएनएल 4G टावर दनादन नेटवर्क
बीएसएनल का 4G नेटवर्क वर्तमान में मुंबई ,दिल्ली बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई ,अहमदाबाद ,हैदराबाद ,पुणे, सूरत ,कानपुर ,जयपुर ,लखनऊ ,नागपुर ,इंदौर , पटना में लगाया जा रहा है ।
बीएसएनएल 4G नेटवर्क इन दिनों तेज रफ्तार से सभी शहर एवं गांव में लगाया जा रहा है अगले महीने तक लगभग हर शहरों में 4G नेटवर्क लग जाएगा उसके बाद गांव में भी इसका संचालन तेजी से किया जाएगा और नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा
पूरे भारत में टावर कब तक लेंगे
बीएसएनएल के माने तो अगस्त 2024 तक पूरे देश भर में 4G टावर लगाना और समय रखा गया है अभी तक कुल 15000 से ज्यादा टावर लगाया जा चुका है पिछले एक सप्ताह में 1000 से ज्यादा 4G टावर लगाए गए हैं जिस तरह से तेजी से सब अपने सिम बीएसएनल पोर्ट करवा रहे हैं क्योंकि इसका प्लान बेहद सस्ता के साथ टावर मिलना शुरू हो गया है ।