सावन का आज पहला सोमवारी के दिन है सोना चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है अगर आप लोग भी सोना या चांदी करने की खरीदारी के लिए सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा अगले कुछ दिनों में रक्षाबंधन का भी त्यौहार है तो लोग गाने खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि कब सही मौका मिलेगा या रेट गिरेगा तो खरीदेंगे तो चलिए जानते हैं आज क्या है सोना चांदी का नया रेट कम आपको खरीदनी चाहिए पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।
सावन के पहले सोमवार को ही यूपी बिहार दिल्ली मुंबई में सोने के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74110 पाया जा रहा है मुंबई और कोलकाता में 24 काह 10 ग्राम सोने की कीमत 73960 पाया गया है । चेन्नई में 74510 पाया ।
वहीं चांदी की कीमत प्रति केजी 910100 पाया गया है जबकि पिछले दिन प्रति केजी चांदी की कीमत 92210 पाया गया था पिछले दिन से आज गिरावट देखने को मिल रहा है ।
मिस्ड कॉल मारकर जान सोने के रेट ।
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपके मैसेज पर एसएमएस (SMS) के जरिए ताजा रेट्स आ जाएंगे। इसके अलावा सोना और चांदी की कीमत का लगातार अपडेट्स www.ibja.co पर देख सकते हैं।