Bihar Land Survey : बिहार में जमीन सर्वे इन कागज के बिना जमीन होगा सरकारी ,जाने लें सभी

बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है और धीरे-धीरे करके हर जिला एवं प्रखंड के जरिए गांव तक जमीन का सर्वे किया जाएगा बताया जा रहा है कि अगस्त महीने से लगभग धीरे-धीरे हर प्रखंडों में शुरू कर दिया जाएगा इस सर्वे के दौरान क्या-क्या कागज मांगा जाएगा क्योंकि कई ऐसे जमीन है जिनके दादा या परदादा के नाम से है उनके पास कोई भी कागज नहीं है कई ऐसे लोग हैं जो जमीन उनका है लेकिन उनके पास कोई भी कागज नहीं है जो जमीन पर के मुकदमा दर्ज है उनका कागज नहीं है उसका क्या होगा पूरी आपको जानकारी चाहिए

जमीन सर्वे को दौरान कुछ महत्वपूर्ण कागज को मांगा जाएगा अगर नहीं दिया जाए तो यह जमीन सरकारी भी हो सकता है यह खबर को पूरा अच्छी तरीके से जरूर पढ़ ले और जानने की क्या-क्या कागज रहेंगे और कागज नहीं है तो कैसे जमीन को बचाना होगा ।

जमीन सर्वे में क्या-क्या कागज आते

जमीन सर्वे के दौरान मुख्य रूप से केवाला, खतियान एवं रसीद की आवश्यकता हर हाल में है । इसके साथ आधार कार्ड की भी आवश्यकता है ।

अगर आप लोग शहर या गांव में जमीन सर्वे का काम शुरू हो जाएगा जमीन सर्वे होगा तो कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की मांग किया जा सकता है जो भी माध्यम जमीन प्राप्त हुआ है वह जमीन कागजात और लगान रसीद आपके पास होना चाहिए यानी करंट का आपके पास जमीन का रसीद होना चाहिए अगर अभी तक नहीं कटवाए हैं तो आपको कटवा लेना होगा ।

दादा या पर दादा जमीन में क्या-क्या लगेगा

अगर आपका भी जमीन दादा या परदादा का नाम बहुत पहले का है जैसे अगर 1985 यह 2000 ई से पहले का है तो उसे जमीन का केवल और वंशावली जरूर बनवाने ताकि आगे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना जमीन का केवल करंट का होना चाहिए ।

यह सारी कागजात को विशेष सर्वेक्षण यानी अमीन को दिखाना होगा उसके बाद आपका जमीन का सर्वे किया जाएगा जमीन सर्वे की प्रक्रिया बिहार के कई जिलों में अब समाप्त भी होने जा रही है तो कई जिलों में अब शुरू भी होने जा रही है हर प्रखंड का अलग-अलग समय अनुसार किया जा रहा है एक प्रखंड में जितने गांव हैं सभी गांव को एक बार में सर्वे किया जाएगा अगर आपका जिला में अभी तक शुरू नहीं हुआ है तो जल्द आपके जिले में भी शुरू हो जाएंगे।

कहीं ऐसा जमीन है जिस पर मुकदमे चल रहे हैं वैसे जमीन का कोर्ट के द्वारा आदेश के अनुसार ही जमीन पर सर्वे किया जाएगा यानी जिस पक्ष में कोर्ट का आदेश होगा इस पक्ष को जमीन का दिया जाएगा एवं सर्वे किया जाएगा

कैसे पता करें आपके शहर में कब होगा

अभी वर्तमान में 20 जिलों में जमीन सर्वेक्षण का काम शुरू हो गया है बचे हुए 18 जिला में अगस्त के पहले सप्ताह तक शुरू होने की पूरी संभावना है और जल्द समाप्त भी किया जाएगा

बिहार वर्ग में जमीन सर्वेक्षण का काम शुरू हो गया है जब भी आपके जिला में सर्वेक्षण का काम शुरू होगा तो आपका प्रखंड में जरूर एक बार पता करें प्रखंड में पंचायत वाइज और हर गांव में वार्ड वाइज किया जाएगा काम शुरू होगा आपको जरूर पता चल जाएगा आपकी जमीन के पास जाना होगा जरूरी दस्तावेज को लेकर ।

Leave a Comment