वर्तमान में बीएसएनल काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम प्राइवेट कंपनियों को रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से महंगा होने के बाद से लगातार लोग अपने सिम को बीएसएनल इंपोर्ट करवा रहे हैं या नई सिम ले रहे हैं किसी भी चीज जियो अपने कई शहरों में 4G दनादन नेटवर्क देने के लिए टावर जोड़-तोड़ से लगाया जा रहा है 10 नए शहरों में बीएसएनल का 4G नेटवर्क दनादन चल रहा है तो चलिए जानते हैं किन-किन शहरों में लगाया गया है आपके शहर में कब तक लेगा
Table of Contents
Toggleबीएसएनल में सबसे पहले 4G सेवा की शुरुआत
बीएसएनल का 4G सेवा सबसे पहले तमिलनाडु से शुरू किया गया था इसके साथ ही बीएसएनल का पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश में अभी तक 6000 टावर लगाया जा चुका है पिछले एक सप्ताह में 2000 से ज्यादा टावर लगाया जा चुका है अभी तक 14000 से ज्यादा टावर लगाया गया है सर बीएसएनल जोर-जोर से अपने टावर लगाने में लगा हुआ है बताया जा रहा है कि बीएसएनएल इस महीने के अंतिम तक सभी शहरों में 4G नेटवर्क की सुविधा पहुंच जाएगी
बीएसएनएल के द्वारा यह कहा गया है कि पूरे देश भर में करीब 1.12 लाख टावर 4G लगाए जाएंगे इसके बाद से पूरे शहर एवं गांव में 4G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी ।
आप सभी को बता दो कि बीएसएनएल में अभी तक टोटल 12000 से ज्यादा टावर 4G का लगाया जा चुका है ।
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लगाए जाएंगे, और बिहार झारखंड मुंबई चेन्नई तमिलनाडु गुजरात में भी इस पर काम शुरू कर दिया गया है।
तेज रफ्तार से बीएसएनएल 4G टावर लगाने में कंपनी जुड़ा हुआ है कंपनी का इलाज है कि इस महीने के अंतिम तक हर हाल में सभी शहरों में टॉवर लग जाएगा 12000 से ज्यादा टावर कुछ दिन पहले ही लगाया जा चुका था अभी 12000 से ज्यादा पर कर चुका है पहाड़ी इलाकों में भी 4G नेटवर्क देने के लिए जोड़-तोड़ से काम चल रही है
पूरे भारत में टावर कब तक लेंगे
बीएसएनएल के माने तो अगस्त 2024 तक पूरे देश भर में 4G टावर लगाना और समय रखा गया है अभी तक कुल 12000 से ज्यादा टावर लगाया जा चुका है पिछले एक सप्ताह में 1000 से ज्यादा 4G टावर लगाए गए हैं जिस तरह से तेजी से सब अपने सिम बीएसएनल पोर्ट करवा रहे हैं क्योंकि इसका प्लान बेहद सस्ता के साथ टावर मिलना शुरू हो गया है ।