Khan Coching Close : खान सर का कोचिंग बंद ,बच्चे परेशान लौटना कर रहा जाने कारण

खान सर को ऐसे कौन नहीं जानता खान सर का khan GS Coching कोचिंग बंद करने को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है पटना से एक बड़ी अपडेट आ रही है खान सर के सारे कोचिंग संस्थानों का वेतन बंद कर दिया गया है और उनके कोचिंग के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है आईए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से क्या मामला है ।

खान सर कोचिंग बंद जाने कारण

बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं करने के कारण पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर की कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया गया है।

पटना से बड़ी खबर आ रही है खान सर का सारे कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है और उनके कोचिंग के बाहर नोटिस साटा गया है जिला प्रशासन कमेटी के द्वारा यह कहा गया की कोचिंग में ढेर सारी कमियां पाई गई है जिसे दूर करने के लिए कहा गया था । इससे पहले भी कोचिंग संस्थान के मालिक को यह चेतावनी दिया गया था ।

जो प्रोटोकॉल जब ऑनलाइन जारी किया गया है कोचिंग संस्थानों के लिए बच्चों को हित के लिए वह प्रोटोकॉल को पालन नहीं करने के कारण जिला प्रशासन जांच के बाद बंद किया गया है

क्या क्या कारण हो सकता है ?

आग्निसामक की उपलब्ध, बैठने की व्यवस्था ,भगदड़ होने पर निकलने का व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था कोचिंग का रजिस्ट्रेशन खुली हवा आने की व्यवस्था जैसे अन्य कई कारण है जो प्रोटोकॉल में पालन होना चाहिए ।

अभी तक यह पता नहीं चला है कि किन लोगों ने नोटिस आता है बच्चे आज ट्यूशन आए और उन्हें लौट कर जाना पड़ रहा है ।

Leave a Comment