सहारा इंडिया से जुड़ी आज एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है इन दिनों शहर का मामला पूरे देश में खूब ज्यादा चर्चा में है क्योंकि चुनाव से पहले सरकार के द्वारा कहा गया था कि हमारी सरकार आते हैं निवेशकों को पूरा पैसा लौटाया जाएगा अभी निवेदक लगातार सरकार से अपने पैसे की मांग किया जा रहा है जिसके ऊपर शहर कर के द्वारा यह कहा जा रहा है कि 300 करोड़ से भी ज्यादा पैसे उनके खाते में रिफंड किए गए हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसा निवेश आगे निकलकर नहीं आया है जो यह कह सके कि उनका पैसा मिल गया है इसके बाद से लोग और ज्यादा परेशान है चलिए जानते हैं क्या कुछ खबर आ गई है
निर्मला सीतारमण ने क्या कहा सहारा को लेकर
सहारा की बकाया के रकम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बड़ी जानकारी दी है. निवेशकों के पैसे की वापसी के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि सहारा से जुड़ा पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. उन्होंने बताया कि सहारा इंडिया रोयल इस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सहारा हाउसिंग और सहारा इंडिया कॉर्पोरेशन में निवेशकों की अनुमानित संख्या 3.7 करोड़ है. तीन बार सार्वजनिक अपील की गई कि लोग आकर क्लेम करें. जो कागज दिखाएगा उसको पैसा दिया

जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बीएन अग्रवाल कमेटी हर चीज देख रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि 138.07 करोड़ रुपये क्लेम किए गए थे जो जारी कर दिए गए हैं. 25781 करोड़ पूरा वितरित नहीं किया जाना है. उन्होंने बताया कि सहारा इंडिया की 18 संपत्तियां अटैच की गई हैं. कोऑपरेटिव मिनिस्ट्री बनाए जाने के बाद क्लेम देने के लिए फंड की मांग की. इसमें 1.21 करोड़ क्लेम आए, 374 करोड़ रुपये क्लेम के रिलीज कर दिए गए हैं. जस्टिस सुभाष रेड्रो कमेटी इस मामले की निगरानी कर रही है.
सहारा का पैसा मिलने की उम्मीद क्या है
निर्मला सीतारमण के द्वारा यह कहा गया है की मात्रा 17000 ही जैसे निवेदक है जो अपने पैसे रिफंड का क्लेम किए हैं अब ऐसे में करीब 3 करोड़ से भी ज्यादा ऐसे निवेशक है जो इनका पैसा फसा हुआ है जिसमें से मात्र 19650 लोग रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं जिसमें से 17,250 दावों का निपटारा कर दिया गया जबकि बाकी आवेदकों को और कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया ।
इस तरह चेक करें निवेशकों अपना पैसा
सर रिफंड क्लेम का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले सहारा इंडिया रेफरल पोर्टल पर जाना होगा रिफंड पोर्टल पर जाने के बाद डिपॉजिट पर क्लिक करना होगा उसके बाद अपने आधार कार्ड के अंतिम 6 अंक उधर अर्जित करना होगा । उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चर को डालकर अर्जित करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दर्ज ओटीपी को डालना होगा उसके बाद लॉगिन कर अपना स्टेटस देख सकते हैं आपका पैसा आया या नहीं आया है
**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking
**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.