Class 12th Inter Exam Question Answer कक्षा 12वीं प्रश्न उत्तर ।।
1. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज है ?
(A) अमरबेल (B) लैन्टाना
(C) निपेस्थिस (D) इनमें से सभी
2. निम्न में से कौन मोबाईल आनुवंशिक पदार्थ है ?
(A) खण्डित जीन (B) ट्रांसपोजोन
(C) जेंपिंग जीन (D) (B) और (C) दोनों
3. ‘GAATTC’ निम्नांकित किसका रेकोगनीशन साईट है?
(A) इको RI (B) इनको RII
(C) हिंद II (D) बैम एच 1
4. पक्षियों तथा तितली का डैना कैसा अंग है ?
(A) एटाविस्टिक अंग (B) अवशेषी अंग
(C) समजात अंग (D) असमजात अंग
5. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है ?
(A) ट्रापा (B) हाइड्रीला
(C) जलकुंभी (D) (B) और (C) दोनों
6. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है
(A) एक्टोडर्म (B) मीज़ोडर्म
(C) एंडोडर्म (D) इनमें से कोई नहीं
7. मनुष्य में ‘ABO’ रक्त समूह क्या दर्शाता है ?
(A) अपूर्ण प्रभाविता (B) बहु अलील
(C) सह प्रभाविता (D) (B) और (C) दोनों
8. ग्राफियन पुटक कहाँ पाया जाता है ?
(A) मानव वृषण में (B) मानव अण्डाशय में
(C) मानव यकृत में (D) मेढ़क के अण्डाशय में
9. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे?
(A) 45 (B) 46
(C) 47 (D) इनमें से कोई नहीं
10. पुनर्योगज डीएनए टीके क्या है ?
(A) इम्यूनोजेनिक लिपिड
(B) इम्यूनोजेनिक अम्ल
(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन
(D) एक्सोजेनिक प्रोटीन
11. वायु-परागण किसमें नहीं होता है?
(A) घास (B) मक्का
(C) गेहूँ (D) सैल्विया
12. एंटीबॉडीज जो हमारे शरीर में हैं, वे क्या हैं ?
(A) स्टीरॉएड (B) लाइपोप्रोटीन
(C) ग्लाइकोप्रोटीन (D) इनमें से सभी
13. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है ?
(A) एपोकार्पिक (B) बहुभ्रूणता
(C) एंडोकार्पिक (D) एंडोस्पर्मिक
14. अपघटक कैसे होते हैं ?
(A) स्वपोषक (B) ऑरगैनोट्रोप्स
(C) पर-पोषक (D) इनमें से कोई नहीं
15. कॉपर-टी किससे बचाव का कार्य करता है ?
(A) अण्डोत्सर्ग (B) अंडे की परिपक्वता
(C) निषेचन (D) इनमें से कोई नहीं
16. कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता?
(A) जीवभार का (C) संख्या का
(B) ऊर्जा का (D) आकार का
17. नील हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी
(A) मक्का (B) गेहूँ
(C) ईख फ्रैग्मेन्ट्स कब बनता है (D) चावल
18. जैव उर्वरक है।
(A) डीएनए के संतत द्विगुणन में
(B) डीएनए के असंतत द्विगुणन में
(C) डीएनए के पश्चगामी स्ट्रैंड में
(D) (B) और (C) दोनों
19. गोबर गैस प्लांट में कौन-सा जीवाणु प्रयुक्त होता है।
(A) नाइट्रीफाइंग जीवाणु
(B) अमोनीफाइंग जीवाणु
(C) डीनाइट्रीफाइंग जीवाणु
(D) मीथैनोजेन्स
20. प्रकाश रसायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाता है ?
(A) पी ए एन (C) सल्फर डाईऑक्साइड
21. निम्न में से कौन प्रारंभ कूट है ?
(A) UAG एवं UGA (B) AUG एवं GUG
(C) UAA एवं UAG (D) UAA एवं UGA
22. अम्लीय वर्षां में pH कितना होता है?
(A) 7 (B) 6
(C) 5 (D) 4
23. निम्नांकित में प्लाज्मिड कौन है?
(A) Bam Hi (B) Eco RI
(C)_BR322 (D) Hind III
24. ट्रांसजेनिक सुनहरे धान में किस विटामिन की प्रचूर मात्रा पायी जाती है ?
(A) ग्लूटेनिन (B) विटामिन A
(C) विटामिन E (D) विटामिन C
25. मनुष्य निम्नांकित में से किस ऑर्डर तथा किस कुल का सदस्य है?
(A) एंथेरोपोएडी तथा पोंगीडी
(B) प्राइमेट्स तथा पोंगीडी
(C) प्राइमेट्स तथा होमीनिडी
(D) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नांकित किसकी आनुवंशिक विविधता भारत में अत्यधिक है ?
(A) गेहूँ (B) दाल
(C) चाय (D) आम
27. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है?
(A) शुक्राणु (B) अण्डाणु
(C) युग्मनज (D) भ्रूणपोष
28. निम्नांकित में बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है ?
(A) पवित्र उपवन
29. Ti – प्लाज्मिड निम्नांकित मे से किससे प्राप्त किया जाता है
(A) एग्रोबैक्टिरियम राइजोजिन्स
(B) एग्रोबैक्टिरियम टयूमीफेसियंस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) बैसीलस सबटाइलिस
30. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं ?
(A) रूपांतरित चट्टान (C) तलछटी चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान (D) इनमें से सभी
31. आरएनए के आधार अनुक्रम ‘AUCGCCUGA’ का सही आधार अनुक्रम डीएनए में क्या होगा ?
(A) TTGCGGACT (B) TAGCGGACT
(C) UAGCGGACU (D) TAGCCCACT
32. जल में कोलाई की अधिकता किसकी सूचक है?
(A) पानी का खारापन (B) औद्योगिक प्रदूषण
(C) वाहित मल जल प्रदूषण (D) इनमें से सभी
33. ZZZW तरह का लिंग निर्धारण किसमें देखा गया है?
(A) घोषा में (C) मोर में
(B) तिलचट्टा में (D) मनुष्य में
34. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था क्या होती है?
(A) स्पोरोज्वाइट (B) मौरोजवाइट
(C) क्रिप्टोज्वाइट (D) इनमें से कोई नहीं
35. निम्नलिखित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है।
(A) पारा (B) डीडीटी
(C) (A) और (B) दोनों (D) सल्फर डाईआक्साइड
36. निम्नांकित किसमें पादप काय अगुणित होता है ?
(A) शैवाल (B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स (D) इनमें से सभी
37. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है?
(A) फ्रीब्रोईन (B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोब्यूलीन (D) किरैटीन
38. निम्नांकित में कौन कैंसर कोशिकाएँ हैं ?
(A) पलाज्मा कोशिकाएँ (B) हेला कोशिकाएँ
(C) मेमोरी कोशिकाएँ (D) T-कोशिकाएँ
39. पोलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया का क्या कार्य है?
(A) प्रतिलेखन (B) स्थानांतरण
(C) (A) और (B) दोनों (D) डीएनए प्रवधिकरण
40. रिट्रो विषाणु निम्नांकित किस बीमारी का रोगजनक है ?
(A) सिफलिस (B) एड्स
(C) फाइलेरिया (D) (A) और (B) दोनों
41. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ?
(A) राइजोम (B) जड़
(C) टयूबर (D) बल्ब
42. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, हैं
(A) हाइड्रीला (B) ट्रापा
(C) नीलंबो खण्ड – ब : गैर-वस्तुनिष्ठ (D) बबूल
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 18 लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
1. पारजीवी जंतुओं के हानिकारक कुप्रभावों का वर्णन करें।
2. निम्नांकित पर संक्षेप में लिखें : (a) बी.ओ.डी. 3. प्रारंभ कूट तथा समापन कूट का वर्णन करें। (b) ऊर्ण ।
4. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें : (a) हाइड्रोकार्बन (b) धुआँ
5. 6. (c) अम्लीय वर्षा आहार श्रृंखला तथा आहार जाल में विभेद करें। निम्नांकित को परिभाषित करें :
(a) सहलग्नता (c) प्रत्यक्ष सहलग्नता
(b) सहलग्नता वर्ग (d) परोक्ष सहलग्नता ।
7. टायफॉएड बीमारी का रोगजनक, लक्षण, संक्रमण के विधा तथा उपचार के बारे में बतायें।
8.जलीय पौधे तथा मरुद्धिद पौधे को सोदाहरण परिभाषित करें।
9. जल परागण के बारे में उदाहरण सहित बतायें ।
10. धान तथा गेहूँ की दो-दो प्रोन्नत किस्मों के नाम बतायें ।
11. लामार्क तथा डार्विन के सिद्धांतों में विभेद करें।
12. पीड़क-प्रतिरोधी पौधे पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
13. निम्नलिखित पर संक्षेप में टिप्पणी लिखें : (a) पैलीन्ड्रोम्स (b) क्लोनिंग संवाहक ।
14. गुणसूत्रीय विकार से आप क्या समझतें हैं ? ऐसे तीन विकारों के नाम बतायें।
15. एंडीबॉडी के कार्यों का वर्णन करें।
16. एग्रोबैक्टीरियम पर संक्षेप में एक टिप्पणी लिखें। 17. अलैंगिक तथा लैंगिक जनन सोदाहरण अंतर स्पष्ट करें।
18. ‘जैवविविधता’ को परिभाषित करें तथा इसके प्रकारों के नामों को लिखें।