Matric Exam Questions Answer मैट्रिक बिहार बोर्ड कक्षा 10वी की महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी में ।।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. मीर मुंशी ने किस कवि का वध किया था?
(A) रामधारी सिंह दिनकर का
(B) गुरु नानक का
(D) घनानंद का
(C) अज्ञेय का
2. कवि घनानंद का वध किसके सैनिकों ने किया ?
(A) बाबर (B) अकबर
(C) नादिरशाह (D) हुमायूँ
3. घनानंद किस धारा के कवि हैं?
(A) राष्ट्रीय काव्यधारा (B) रीतिमुक्त धारा
(C) सांस्कृतिक काव्यधारा (D) छायावादी काव्यधारा
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. कवि कहाँ अपने आँसुओं को पहुंचाना चाहता है और क्यों? लिखें।
उत्तर- उत्तर के लिए पृष्ठ संख्या 14, उत्तर संख्या 2 देखें।
स्वदेशी
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘स्वदेशी’ शीर्षक कविता किससे संकलित है?
(A) प्रेमघन सर्वस्व से (C) भारत सौभाग्य से
(B) जीर्ण जनपद से (D) प्रयाग रामगमन से
2. ग्रामीण जीवन का यथार्थवादी चित्रण ‘प्रेमघन’ रचित किस काव्य में है?
(A) प्रयाग रामगमन में (B) भारत सौभाग्य में
(C) जीर्ण जनपद में (D) इनमें से कोई नहीं
3. घनानंद किस धारा के कवि हैं?
(A) राष्ट्रीय काव्यधारा (B) रीतिमुक्त धारा
(C) सांस्कृतिक काव्यधारा (D) छायावादी काव्यधारी
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. कवि कहाँ अपने आँसुओं को पहुँचाना चाहता है और क्यों? लिखें।
उत्तर-उत्तर के लिए पृष्ठ संख्या 14, उत्तर संख्या 2 देखें।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘स्वदेशी’ शीर्षक कविता किससे संकलित है?
(A) प्रेमधन सर्वस्व से (B) जीर्ण जनपद से
(D) प्रयाग रामगमन से (C) भारत सौभाग्य से
2. ग्रामीण जीवन का यथार्थवादी चित्रण ‘प्रेमघन’ रचित किस काव्य में है?
(A) प्रयाग रामगमन में (B) भारत सौभाग्य में
(D) इनमें से कोई नहीं (C) जीर्ण जनपद में
3. कवि बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1855 ई० (B) 1857 ई०.
(C) 1858ई० (D) 1859 ई०
4. “ठटे विदेसी ठाट सब बन्यो देस बिदेस । सपनेहूँ जिनमें न कहुँ, भारतीयता लेस ।। ” यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है?
(A) भारतमाता (B) अक्षर ज्ञान
(C) जनतंत्र का जन्म (D) स्वदेशी
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. कवि प्रेमघन नगर, बाजार और अर्थव्यवस्था पर क्या टिप्पणी करते हैं?
उत्तर—कवि प्रेमधन नगर, बाजार और अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हैं कि आज नगर, बाज़ार सभी जगहों में विदेशी वस्तुओं का भरमार है। स्वदेशी वस्तुएँ बाजार में दिखाई नहीं पड़ रही है। भारत के नगर बाजार अंग्रेजी चाल में ढल गए हैं।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘युगपथ’ किस कवि की रचना है?
(A) अनामिका (C) वीरेन डंगवाल
(B) सुमित्रानंदन पंत (D) जीवनानंद दास
2. ‘तीस कोटि सन्तान नग्न तन, ‘यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है।
(A) भारतमाता (B) स्वदेशी
(C) जनतंत्र का जन्म (D) हिरोशिमा
3. ‘गुंजन’ किस कवि की रचना है?
(A) रामधारी सिंह दिनकर (B) सुमित्रानंदन पंत
(C) जीवनानंद दास (D) रेनर मारिया रिल्के
4. कवि सुमित्रानंदन पंत के अनुसार कौन अपने घर में प्रवासिनी बनी हुई है?
(A) फ्रांसीसी (B) अंग्रेज
(C) भारतमाता (D) जापानी
जनतंत्र का जन्म
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. निम्न में से कौन कविता भारत में जनतंत्र के उदय का जयघोष है?
(A) मेरे बिना तुम प्रभु (B) अक्षर ज्ञान
(C) लौटकर आऊँगा फिर (D) जनतंत्र का जन्म
2. निम्न में से रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन है?
(A) पल्लव (B) युगांत
(C) चिदंबरा (D) हुंकार
(A) अज्ञेय (C) अनामिका
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘एक बूँद सहसा उछली’ किसकी रचना है ?
(A) अज्ञेय (B) गुरु नानक
(D) वीरेन डंगवाल
2. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में कवि का नाम क्या है?
(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(B) घनानंद
(C) कुँवर नारायण
(D) अनामिका
3. ‘अज्ञेय’ का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1911 ई० (C) 1910 ई०
(B) 1914 ईο (D) 1916 ईο
4. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता किसका चित्रण करती है?
(A) प्रताड़ना का (B) प्रकृति-प्रेम का
(C) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषिका का
(D) गरीबी का
5. ‘पुष्पकरिणी’ किसकी रचना है?
(A) गुरु नानक (B) अनामिका
(C) वीरेन डंगवाल (D) अज्ञेय
एक वृक्ष की हत्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. मनुष्य और सभ्यता के विनाश की अंतर्व्यथा को अभिव्यक्त करनेवाली कविता निम्न में से कौन है?
(A) एक वृक्ष की हत्या (B) अक्षर ज्ञान
(C) प्रेम अयनि श्री राधिका (D) हमारी नींद
2 . निम्नलिखित में से नगर संवेदना के कवि कौन हैं?
(A) रसखान (C) घनानंद
(B) कुँवर नारायण (D) प्रेमघन
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. कवि कुँवर नारायण को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार क्यों लगता था ?
उत्तर- दरवाजे के आगे खड़ा वृक्ष कवि कुवँर नारायण को बूढ़ा चौकीदार लगता है क्योंकि वह हर परिस्थिति और हर मौसम में चौकन्ना रहते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। वृक्ष की छाल खाकी वर्दी की तरह और पेड़ की सूखी डाल राइफल की तरह दिखते हैं।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. तुर्की के महाकवि नाजिम हिकमत की कविताओं के अनुवाद किस कवि ने ‘पहल पुस्तिका’ के रूप में किया?
(A) अज्ञेय (B) वीरेन डंगवाल
(C) जीवनानंद दास (D) रेनर मारिया रिल्के
2. वीरेन डंगवाल का पहला कविता-संग्रह कब प्रकाशित हुआ?
(A) सन् 1989 में (B) सन् 1990 में
(C) सन् 1991 में (D) सन् 1992 में
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कवयित्री अनामिका के पिता का नाम क्या था?
(A) ब्रजकिशोर (B) अवधकिशोर
(C) श्यामनंदन किशोर (D) नवलकिशोर
2. “पंक्ति से उतर जाता है उसका ‘ख’ “किस कविता की पंक्ति है?
(A) भारतमाता (B) स्वेदशी
(C) हमारी नींद (D) अक्षर ज्ञान
3. ‘अक्षर ज्ञान’ शीर्षक कविता कहाँ से ली गई है?
(A) ‘गलत पते की चिट्ठी’ से (B) ‘बीजाक्षर’ से
(C) ‘कहती हैं औरतें’ से (D) ‘कवि ने कहा’ से
4. ‘अक्षर ज्ञान’ शीर्षक कविता में ‘ङ’ के ‘ड’ को बेटा क्या समझता है?
(A) माँ (C) भाई
(B) बहन (D) पिता
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. खालिस बेचैनी किसकी है? बेचैनी का क्या अभिप्राय है? ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता के अनुसार लिखें।
उत्तर- खालिस बेचैनी खरगोश की है। ‘ख’ पंक्ति से उतर जाता है। ‘क’ सीखने के बाद बच्चा ‘ख’ सीखता है। खरगोश कहकर ‘ख’ सिखलाया जाता है। खरगोश की तरह बच्चा भी तेज हो जाता है। बच्चे में आत्मविश्वास का संचार होता है। बेचैनी का अर्थ है आगे बढ़ने की बेचैनी, लालसा।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. “नदियाँ, मैदान बंगाल के बुलायेंगे- मैं आऊँगा।”—यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?
(A) लौटकर आऊँगा फिर (B) जनतंत्र का जन्म
(C) हमारी नींद (D) अक्षर ज्ञान
2. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता के अनुवादक का नाम क्या है?
(A) जयनंद शुक्ल (B) राजवीर शुक्ल
(D) प्रयाग शुक्ल (C) जयवीर शुक्ल
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. कवि जीवनानंद दास अगले जीवन में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करते हैं और क्यों?
उत्तर-उत्तर के लिए पृष्ठ संख्या 20, उत्तर संख्या 1 देखें।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. व्याख्या करें: “बनकर शायद हंस मैं किसी किशोरी का; घुँघरू लाल पैरों में;
उत्तर—प्रस्तुत पंक्तियाँ बांग्ला साहित्य के प्रसिद्ध कवि जीवनानंद दास द्वारा रचित कविता ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता से ली गई है। प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि अपनी मातृभूमि बंगाल की भूमि पर बार-बार जन्म लेने की उत्कट इच्छा को अभिव्यक्त करता है। कवि फिर अगले जन्म में किशोरियों के लाल पैरों का घुँघरू बनकर हंस की मधुर चाल में चलना चाहता है। कवि बंगाल के बहती नदी के पानी में दिन-दिन भर तैरते रहना चाहता है, जिसके किनारे की घासों में बंगाल की महक बसी हुई है।